जी20 शिखर सम्मेलन: चीन व्यापारिक नीतियों के लिए भारत औऱ रुस की ले सकता है मदद

0

बीजिंग ने सोमवार को इस बात के संकेत दिए है कि जी20 शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अमेरिका की व्यापार नीतियों पर चर्चा करेंगे।

चीन व्यापारिक नीतियों पर चर्चा करने के लिए भारत और रुस की मदद ले सकता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार चीन पर शुल्क को बढ़ाए जा रहे है शुल्क को नियंत्रित करने के लिए रणनीति बनाई जाएंगी। गौरतलब है चीन के  राष्ट्रपति इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मिलने वाले हैं। जापान के ओसाका में 28-29 जून को जी20 सम्मेलन में भारत, ब्राजील, चीन,रूस और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रअध्यक्ष भी शामिल होंगे।

तीन नेताओं की मुलाकात बेहद जरुरी हैं, क्योंकि इस समय भारत रुस औऱ चीन के अलावा कई अन्य देश भी अमेरिका के व्यापारिक रवैये से कॉफी दुखी हैं।