IND VS WI: पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू मैच में किया कमाल, लंच तक भारत 133/1

1

वेस्टइंडिज के साथ चल रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आज यानि गुरुवार राजकोट में पहला टेस्ट मैच चल रहा है। टेस्ट के पहले ही दिन टीम इंडिया में मौका मिले पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी पेश की । और शानदार अर्धशतक जड़ा। इससे पहले टराजकोट टेस्ट में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही।  के एल राहुल शून्य पर पैवेलियन लौट गए। उन्हें पहले ही ओवर में शेनॉन गैबरियल ने LBW आउट किया। आउट होने से पहले राहुल ने भारत का एक रिव्यू भी खराब कर दिया।

इसके बाद टेस्ट में डेब्यू कर रहे पृथ्वी शॉ ने शानदार खेल दिखाया। कप्तान कोहली ने टॉस से पहले पृथ्वी शॉ को टेस्ट कैप सौंपी। टीम इंडिया 3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी है। वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर पहले टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। होल्डर चोटिल होने के चलते बाहर हो गए हैं। उनकी जगह क्रेग ब्रेथवेट कप्तानी कर रहे हैं। वहीं टीम इंडिया ने लंच तक एक विकेट खोकर 133 रन बना लिया है। पृथ्वी शॉ नाबाद 75 और पुजारा 56 रन बना कर क्रीच पर डटे हैं।

भारत- विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे,  ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव

वेस्टइंडीज- क्रेग ब्रेथवेट, कायरन पॉवेल, शे होप, शिमरॉन हेटमार, रॉस्टन चेज, सुनील एंब्रिस, शेन डॉरविच, कीमो पॉल, देवेंद्र बिशू, शेरमन लुइस और शेनॉन गैबरियल