दिल्ली वासियों के लिए सरकार की सौगात, बनेंगे 5 हजार फ्लैट

1

अन्य पार्टियों की तरह ही दिल्ली सरकार ने भी आगमी चुनावों को लेकर कमर कस ली है। वही इस बार दिल्ली सरकार भी चुनावों को देखते हुए राजधानी को 5 हजार फ्लैट दे सकती है। दिल्ली सरकार जहां झुग्गी वहां मकान स्कीम के तहत 5,594 लोगों को फ्लैट देगी। फ्लैट जहांगीरपुरी के भलस्वा, संगम पार्क, करोल बाग के देव नगर और लाजपत नगर के कस्तूरबा निकेतन में बनाए जाएंगे। इस पर लगभग 737 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वही इन फ्लैटों को बनाने में करीब 18 महीने का वक्त लगेगा। बता दें कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की 24वीं बोर्ड मीटिंग में शुक्रवार को तीन फैसले लिए गए। बाद में शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमारी कोशिश है कि जनवरी 2019 से इनका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाए।इन प्रोजेक्ट में एसटीपी, सोलर पैनल, कम्युनिटी हॉल और अन्य सामुदायिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। और साथ ही इन फ्लैट में ईंटों की दीवारों की जगह आरसीसी की दीवारें बनाई जाएंगी। इससे फ्लैट की मेंटिनेंस में सहूलियत रहती है और फ्लैट की लाइफ भी ज्यादा होती है।
ये फ्लैट जहांगीरपुरी के भलस्वा में 3780, संगम पार्क 582, लाजपत नगर के कस्तूरबा निकेतन में 448 और करोलबाग के देव नगर 784 फ्लैट बनेगे।