चुनाव आयोग ने ममता पर 24 घंटे और बीजेपी नेता राहुल सिन्हा पर 48 घंटे की पाबंदी

1

 

चुनाव आयोग के बैन के फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी का धरना कोलकाता के गांधीमूर्ति के पास शुरू हो गया है. टीएमसी सुप्रीमो इससे पहले धरना स्थल पर पहुंची. वहीं ममता के धरना को लेकर पेंच फंस गया है. Eastern Command ने कहा कि उन्होंने धरना के लिए कोई परमिशन नहीं दी है. टीएमसी ने यहां पर परमिशन की इजाजत मांगी है और हम उसे देख रहे हैं. टीएमसी सूत्रों की मानें तो बैन खत्म होने के तुरंत बाद ममता बनर्जी बारासात में एक रोड शो करेंगी. वहीं बीजेपी की ओर से अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी जनसभा करेंगे. इधर, चुनाव आयोग(Election Commission) के फैसले के बाद राज्य में सियासी उबाल आ गया है. टीएमसी ने इसे ब्लैक डे ऑफ डेमोक्रेसी कहा है. बता दें कि ममता बनर्जी ने चंडीतल्ला की एक रैली में मुस्लिम से एकजुट होकर वोट करने की अपील की थी, जिसके बाद आयोग ने बैन करने का फैसला लिया है.

चुनाव आयोग ने बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा के प्रचार अभियान पर 48 घंटे की पाबंदी लगा दी है. आयोग ने यह कार्रवाई शीतलकूची पर दिए गए सिन्हा के एक बयान पर की है. जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने राहल सिन्हा के शीतलकूची पर दिए गए एक बयान को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है और कार्रवाई करते हुए उनपर प्रचार करने से बैन कर दिया है. आयोग कल देर रात सीएम ममता बनर्जी पर इस तरह की कार्रवाई की थी.