लगातार 14वें दिन घटे पेट्रोल के दाम, डीजल की स्थिति स्थिर, जानें कीमतें

1

नई दिल्ली- लगातार घट रहे पेट्रोल-डीजल के दाम लोगों को काफी राहत पहुंचा रहे हैं। आज 14वें दिन फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की गई है। पेट्रोल की कीमतों में पिछले दो हफ्तों से दो रुपए से भी ज्यादा कटौती की गई है, वहीं डीजल के दामों में भी करीब एक रुपए से ज्यादा कटौती आ चुकी है। फिलहाल दो दिनों से डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं।

आज राजधानी में डीजल 73.78 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं पेट्रोल के दाम आज भी कम किए गए हैं। आज दिल्ली में पेट्रोल 18 पैसे की कटौती के साथ 79.37 रुपए बिक रहा है।

वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 16 पैसे की कटौती की गई है। मुंबई में पेट्रोल इस कटौती के साथ 84.86 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।