इस फेस्टिव सीज़न भारत में दस्तक देंगे ये स्मार्टफोन्स

2

भारत में त्यौहारों का मौसम शुरु होते ही कई बड़ी कम्पनियां जैसे वनप्लस, ऐपल, नोकिया ब्लैकबेरी, ने भारतीय बाजार में कई नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है।

ऐपल ने पिछले महीने प्रीमियम आईफोन XS और XS मैक्स के साथ इस बजट ऑप्शन को भी लॉन्च किया था। अब यह 26 अक्टूबर को लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसमें नॉच के साथ 6.1 इंच की लिक्विड रेटिना एलसीडी मिलेगी। यह 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसमें ऐपल ए12 प्रोसेसर है और यह 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा। आईफोन XR में 12MP का सिंगल रियर और 7MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

ऑनर 6X और 7X को 15,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब कंपनी इसी सेगमेंट में ऑनर 8X को लॉन्च करने जा रही है। इसमें नॉच स्टाइल के साथ 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलेगी। यह किरीन 710 प्रॉसेसर, 4/6 जीबी रैम, 64/128 जीबी स्टोरेज और 3,750mAh की बैटरी के साथ आएगा। इसमें 20MP + 2MP का डुअल रियर और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा ड्यूल सिम स्लॉट, रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर और माइक्रो यूएसबी पोर्ट भी मिलेगा।

वनप्लस ने अक्टूबर के दूसरे हाफ में लॉन्च होने वाली अपनी अगली डिवाइस का टीजर जारी किया है। आधिकारिक घोषणा से पहले लीक से हमें पता चला है कि इस फोन में छोटी सी नॉच, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होंगे। कंपनी इसमें 3.5mm ऑडियो जैक नहीं देगी। वनप्लस 6टी में स्नैपड्रैगन 845, 6/8 जीबी रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज और वनप्लस 6 के मुकाबले अधिक बैटरी पावर हो सकती है। कैमरा सेगमेंट में भी सुधार की उम्मीद है।

एचएमडी ग्लोबल ने 4 अक्टूबर की ग्लोबल इवेंट में नोकिया 7.1 के लॉन्च की घोषणा की थी। इस फोन को भारत में 11 अक्टूबर को पेश किया जा सकता है। यह फोन मेटल यूनिबॉडी डिजाइन और 5.84 इंच नॉच स्टाइल डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें आपको 3/4 जीबी रैम, 32/64 जीबी स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 3076mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। नोकिया का यह स्मार्टफोन 12MP+13MP के ड्यूल रियर और 8MP के सेल्फी शूटर के साथ आएगा।

ब्लैकबेरी भी मिड रेंज Evolve को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसमें आपको 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 5.99 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा और इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रटेक्शन होगा। यह स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और 4,000mAh के साथ आएगा। इसमें 13MP+13MP डुअल रियर और 16MP का सेल्फी शूटर मिलेगा। ब्लैकबेरी Evolve में आपको ब्लैकबेरी डीटेक, ब्लैकबेरी प्राइवेसी शेड, ब्लैकबेरी हब और ब्लैकबेरी पासवर्ड जैसे स्टैंडर्ड ब्लैकबेरी ईकोसिस्टम ऐप्स मिलेंगे।