सिद्धू व चावला की फोटो पर बोले सुब्रह्मण्यम स्वामी, कहा – जांच कर किया जाए गिरफ्तार

3

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सिद्धू की गिरफ्तारी तक की मांग कर दी है। स्वामी ने कहा कि सिद्धू और खालिस्तानी आतंकी से मुलाकात की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को करना चाहिए और उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। स्वामी ने ये भी मांग की कि सिद्धू ये कहें कि उनका खालिस्तान से कुछ लेना-देना नहीं है और इसकी निंदा करनी होगी। इसके साथ ही स्वामी ने कहा कि एनआईए से जांच करवाई जाए और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत सिद्धू को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।सिद्धू व चावला की फोटो पर बोले सुब्रह्मण्यम स्वामी, कहा - जांच कर किया जाए गिरफ्तारसाथ ही कल अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी कहा था कि मुख्यमंत्री ने पाक दौरा करने से मना करते हुए कहा था कि पाकिस्तान भारत और पंजाब के खिलाफ गतिविधियों का समर्थन करता है। मनजिंदर ने आगे कहा कि लेकिन उसके अपने ही मंत्री उनकी इच्छा के खिलाफ पाकिस्तान जाते हैं और गोपाल सिंह चावला के साथ फोटो खिंचवाते हैं, जो हाफिज सईद का करीबी और भारत विरोधी है। इसके साथ ही मनजिंदर ने मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि क्या कैप्टन अपने गैरजिम्मदार मंत्री को पद से हटाएंगे? कांग्रेस मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोलते हुए कहा कि वो सीमापार जाकर पाकिस्तानी एजेंट बन गए है।

वही फोटो वायरल होने के मामले में सिद्धू ने कहा कि वह गोपाल सिंह चावला को नहीं जानते हैं। उन्होंने कहा कि श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर का समागम एक अंतर्राष्ट्रीय समागम था उसमें 5 से 10 हजार फोटो खींची गई हैं ऐसे में गोपाल सिंह चावला ने कब उनके साथ फोटो खिंचवाई, वह नहीं जानते।सिद्धू व चावला की फोटो पर बोले सुब्रह्मण्यम स्वामी, कहा - जांच कर किया जाए गिरफ्तारबता दें कि सिद्धू के साथ खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला की एक फोटो वायरल हो रही है जो सिद्धू के लिए मुश्किल खड़ी कर रही है। दिल्ली के विधायक और अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ये फोटो ट्वीट की। बुधवार को पाकिस्तान के करतारपुर स्थित गुरुद्वारा बाबा साहिब को भारत से जोड़ने वाले कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू और शिरोमणि अकाली दल की नेता व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर पहुंची थी।