पाचवें टेस्ट के पहले दिन हुई रिकार्डोॆं की बारिश, इस भारतीय खिलाड़ी के नाम शामिल हुआ ये रिकार्ड

4

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरिज का आखिरी मैच इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जा रहा है। इस टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह टीम इंडिया के नाम रहा। यहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।

पहले दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैैंड की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए थे। पाचवें टेस्ट का दूसरे दिन का खेल शुरु हो गया है। इंग्लैड की टीम 322 के स्कोर पर सिमट गई है।

 

इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर (89) और स्टुअर्ट ब्रॉड (38) के बीच नौवें विकेट के लिए हुई 88 रन की साझेदारी का. इस बेहतरीन प्रयास से इंग्लैंड ने खुद मनोवैज्ञानिक रूप से बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया। भारत के लिए स्पिनर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा चार और ईशांत शर्मा व जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

दूसरे दिन के खेल में भारत की पहली पारी शुरु हो गई है। भारत की शुरुआत खराब रही और शिखर धवन सिर्फ तीन रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का एलबीडब्ल्यू का शिकार हो गए। फिलहाल भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान के 39 रन है. केल राहुल 26, तो चेतेश्वर पुजारा 10 रन पर हैं।

ये मुकाबला इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक का आखिरी टेस्ट मैच है और उन्होंने इस मैच के पहले दिन भी रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी रखा। चलिए आपको बताते हैं ओवल टेस्ट के पहले दिन बने सभी रिकॉर्ड्स के बारे में-

अपने आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में एलिस्टेयर कुक ने जैसे ही पहला रन बनाया, वैसे ही उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस एक रन के साथ ही उन्होंने ओवल के मैदान पर अपने एक हज़ार रन पूरे कर लिए। कुक का ये लगातार 159वां टेस्ट मैच है। कुक पहले ही लॉर्ड्स में 1000 रन बना चुके हैं। वह ग्राहम गूच और एलेक स्टीवर्ट के बाद इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी बने जिन्होंने दो मैदानों पर 1000 रन बनाए हैं।

एलिस्टेयर कुक ने अपने आखिरी टेस्ट की पहली पारी में 71 रन बनाए। कुक का ये अर्धशतक इस सीरीज में दोनों टीमों की तरफ से किसी भी ओपनर का पहला अर्धशतक रहा। सीरीज में ओपनर की 31वीं पारी में बना यह रिकॉर्ड और इस मामले में ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज (1951/52 – 28 पारी) का विश्व रिकॉर्ड टूटा।

एलिस्टेयर कुक ने अपने आखिरी टेस्ट की पहली पारी में 71 रन बनाए। कुक का ये अर्धशतक इस सीरीज में दोनों टीमों की तरफ से किसी भी ओपनर का पहला अर्धशतक रहा। सीरीज में ओपनर की 31वीं पारी में बना यह रिकॉर्ड और इस मामले में ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज (1951/52 – 28 पारी) का विश्व रिकॉर्ड टूटा।

हनुमा विहारी भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 292वें खिलाड़ी बने। 18 साल के बाद ये पहला मौका रहा जब आंध्रा प्रदेश की रणजी टीम के किसी खिलाड़ी को भारतीय टीम में टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला। इससे पहले आंध्रा रणजी टीम के किसी खिलाड़ी ने सन 2000 में आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट खेला था। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमएसके प्रसाद ने को भारतीय टीम से खेलने का मौका मिला था।