इस रेलवे और मेट्रो स्टेशन के बीच Foot Over Bridge बनाएगी DMRC

1

डीएमआरसी ने दिल्ली के बादली रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन के बीच लोगों की सहूलियत को देखते हुए, डीएमआरसी ने बादली रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन के बीच एक फुटओवर बनाने का टेंडर जारी कर दिया है। जिससे बादली रेलवे स्टेशन को पार करने वाले व आसपास रहने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा ।बता दें कि, इस समय बादली रेलवे स्टेशन को पार करने के लिए या तो प्लेटफार्म टिकट लेना पड़ता है या फिर अनधिकृत रूप से पटरी पार करना पड़ता है। डीएमआरसी के अनुसार 5 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक टेंडर प्रक्रिया के लिए आवेदन मांगे गए हैं। वही फुटओवर बिज्र के निर्माण के लिए छह महीने का समय निर्धारण किया गया है। जिस के निर्माण पर करीब 4 करोड़ 47 लाख रुपए खर्च आएंगे।फुटओवर बिज्र से न केवल बादली रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन के यात्रियों को बल्कि पटरी किनारे रहने वाले दर्जनों कॉलोनीवासी भी इसका लाभ उठा सकेंगे। फुटओवर ब्रिज बनने से बादली रेलवे स्टेशन के निकट रहने वाली एक दर्जन से अधिक कॉलोनी मे रह रहे करीब डेढ़ लाख से अधिक लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।बताया जा रहा है कि, फुटओवर बिज्र के बनने के बाद समयपुर गांव, यादवनगर, शिवपुरी, टीचर कॉलोनी, मंडी मोहल्ला, लिबासपुर, मास्टर मोहल्ला, सरसपुर, जीतन पार्क, स्वरूप नगर, भगत सिंह, चंदन पार्क, हरिजन बस्ती आदि कॉलोनी के लोगों को लाभ मिलेगा।
इससे पहले भी फुटओवर बिज्र की मांग की जा रही थी और निर्माण की योजना भी बनाई गई थी, लेकिन कई बार जगह व प्रोजेक्ट के नक्शे में कमियां सामने आने के कारण इसका निर्माण नहीं हो पाया था।