Home news दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन को चीनी मांझे पर बैन के...

दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन को चीनी मांझे पर बैन के लिए मिला पुरस्कार

0

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन को दिल्ली में चीनी मांझा प्रतिबंधित करने के लिए पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने पुरस्कृत किया है। जुलाई में दिल्ली सरकार के मंत्री हुसैन ने चीनी मांझे की बिक्री, उत्पादन, भंडारण और आयात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था। चीनी मांझे को नायलॉन के धागे पर शीशे के चूरे और धातु के बुरादे की परत चढ़ाकर तैयार किया जाता है। दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन को चीनी मांझे पर बैन के लिए मिला पुरस्कारबता दें कि, पेटा ने दिल्ली में सभी तरह के मांझे को प्रतिबंधत करके इंसान और जानवरों की जान बचाने के लिए हुसैन को ‘हीरो टु एनिमल्स अवॉर्ड’ दिया है। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद हुसैन ने ट्वीट किया कि दिल्ली में चीनी मांझा प्रतिबंधित करने के लिए पेटा इंडिया की ओर से पुरस्कार पाकर वह अभिभूत हैं। यह पक्षियों और इंसानों के लिए खतरा था।
पेटा ने एक बयान में कहा कि कार्यक्रम में डिजाइनर पूर्वी दोशी को भी पुरस्कृत किया गया। उन्हें ‘कम्पैशनेट डिजाइनर अवॉर्ड’ दिया गया है। उन्हें यह पुरस्कार पौधों से बनने वाले कपड़ों का इस्तेमाल करने के लिए दिया गया है।