सिग्नेजर ब्रिज पर ‘मौत का खेल’

1

महज कुछ ही दिन पहले दिल्ली की जनता को समर्पित हुए यमुना नदी पर बने ‘सिग्नेजर ब्रिज’ दिल्ली के नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है। सिग्नेचर ब्रिज की खूबसूरती लोगों इस कदर लोगों को लुभा रही है कि वहां लोगों की एक बड़ी संख्या इस पर घूमने आ रही है। लेकिन वही ब्रिज से कुछ चौकाने वाली तस्वीर भी सामने आ रही है, कि कैसे लोग जान पर खेलकर सिग्नेजर ब्रिज के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। हैरानी की बात है कि सुरक्षा को लेकर किए गए सुरक्षा इंतजामात भी इन्हें ऐसा करने से रोक नहीं पा रहे हैं। सिग्नेजर ब्रिज पर 'मौत का खेल'लोग जोखिम के साथ जान पर खेलकर सिग्नेजर ब्रिज के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। एक शख्स को सिग्नेचर ब्रिज के पिलर पर तकरीबन लेटकर तस्वीरें खिंचवा रहा है। एक अन्य शख्स तो चलती गाड़ी की खिड़की बाहर निकलकर तस्वीर खिंचवा रहा है। वहीं, ज्यादातर लोग पुल के पोल्स के साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं। जाहिर है ऐसा करना मौत को दावत देना है।

सिग्नेजर ब्रिज पर 'मौत का खेल'4 नवंबर को सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया था। दिल्ली को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र गाजियाबाद स्थित ट्रॉनिका सिटी से जोड़ने वाले सिग्नेचर ब्रिज पर 154 मीटर की ऊंचाई पर ग्लास बॉक्स है, जहां से पर्यटक पूरे शहर का 360 डिग्री वाला शानदार पैनारॉमिक व्यू देखा जा सकेगा। इसमें जगह-जगह क्लियर ग्लास छोड़े गए हैं, जहां से लोग तस्वीरें ले सकते हैं। पुल पर कई सेल्फी पॉइंट भी होंगे। सिग्नेचर ब्रिज की ऊंचाई कुतुब मीनार से दोगुनी है।