शाहरुख की ‘Zero’ पर अकाली दल के बाद कांग्रेस नेता ने भी जताया विरोध

0

शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों दिल्ली अकाली दल के विधायक मंजिंदर सिंह सिरसा ने शाहरुख खान और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अब फिल्म को लेकर एक नया विवाद सामने आ रहा है। अब मुंबई कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने फिल्म के कंटेंट पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेता चरण सिंह सपरा ने मुंबई पुलिस में शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।शाहरुख की 'Zero' पर अकाली दल के बाद कांग्रेस नेता ने भी जताया विरोधशाहरुख फिल्म में कृपाण लि‍ए दिखाई दिए हैं, जिसपर सापरा का कहना है कि इससे सिख समाज की भावनाएं आहत होती हैं और इसे हटाया जाना चाहिए। सपरा का कहना है की फिल्म से ऎसी आपत्त‍िजनक चीजें जल्द से जल्द हटानी चाहिए। इतना ही नहीं सपरा ने यह भी कहा की पुलिस को आईपीसी की धारा 295 के तहत फिल्म जीरो के प्रोड्यूसर पर केस दर्ज करना चाहिए। सपरा ने पुलिस को धमकी तक दे डाली है की यदि वह इस पर एक्शन नहीं लेगी तो प्रोडक्शन हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।शाहरुख की 'Zero' पर अकाली दल के बाद कांग्रेस नेता ने भी जताया विरोधइससे पहले कृपाण को लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी और दूसरे सिख संगठनों ने भी आपत्ति जताई थी। उनका कहना है कि ”पोस्टर में शाहरुख बनियान में खड़े हैं। उन्होंने गले में रुपयों की माला पहनी है और उनके हाथ में कृपाण है।कृपाण को मजाकिया ढंग से दिखाने से सिख समाज में नाराजगी है।”
वही अब बढ़ते विवाद के कारण देखना यह है की फिल्म के निर्माताओं की तरफ से क्या जवाब आता है। फिलहाल फिल्म के ट्रेलर के काफी पसंद किया जा रहा है और दर्शक बेसब्री से इसके किलीज का इंतजार कर रहे हैं।