Home news तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए कोहली ने बनाया नया वर्ल्ड...

तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए कोहली ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

2

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली दुनिया में सबसे तेज़ 10 हज़ार वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। कोहली ने सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।विशाखापत्तनम में खेले जा रहे इस मैच में बल्लेबाज़ी के लिए उतरने से पहले विराट कोहली को वनडे में दस हजारी बनने के लिए 81 रन की दरकार थी। इस मैच में इस आंकड़े को पार करते ही कोहली ने सचिन तेंदुलकर के सबसे तेज़ 10 हज़ार रन के विश्व रिकार्ड को धवस्त कर दिया। इस मैच से पहले कोहली के वनडे क्रिकेट में 9919 रन बनाए थे। कोहली ने इस मैच में 37वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर सचिन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। आपको बता दें कि कोहली ने सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 54 पारी खेली हैं।सचिन ने ये 10 हज़़ार रन बनाने का ये विश्व रिकॉर्ड 259 वनडे पारियां खेलकर अपने नाम किया था, लेकिन कोहली ने 213 वनडे मैचों में 205 पारियों में ही ये कमाल कर दिखाया। कोहली से पहले विश्व के 12 बल्लेबाजों ने वनडे में 10,000 रन पूरे किए हैं। इनमें भारत के चार बल्लेबाज तेंदुलकर (18,426 रन), सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889) और महेंद्र सिंह धौनी (10,123) शामिल हैं।