बजट 2019: किसानों को मिला बंपर तोहफा

0

शुक्रवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश किया। मोदी सरकार के इस कार्यकाल का ये अन्तिम बजट था। इस बजट में मोदी सरकार ने किसानों के लिए बड़ी मदद का ऐलान किया है। अब केंद्र सरकार छोटे किसानों का सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देगी। ये मदद साल में तीन किस्तों के रूप में दी जाएगी, यानी सरकार 2000-2000 रुपये की तीन किस्त किसानों के खाते में पहुंचाएगी। ये फायदा उन्हीं किसान को मिलेगा जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन होगी। पीयूष गोयल ने कहा कि इस योजना से 12 करोड़ किसान परिवारों को लाभ मिलेगा।इस योजना में 75 हजार करोड़ का खर्च आएगा।