कोलकता में बम ब्लास्ट, 10 लोग घायल एक बच्चें की मौत

2

ममता की पश्चिम बंगाल में आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। राज्य की राजधानी कोलकाता के उत्तरी उपनगर दमदम के बाजार इलाके में एक बहुमंजिला इमारत के सामने मंगलवार को बम विस्फोट हुआ।  इस विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई। इस घटना में 10 लोगों की घायल होने की खबर है। बता दें कि बच्चे की उम्र 7 साल की थी, जिसे हादसे के बाद अस्पताल ले जाया गया था। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। इस घटना पर बंगाल में राजनीति गलियारों में हंगामा मचा हुआ है। टीएमसी इस विस्फोट के पीछे बीजेपी और आरएसएस का हाथ बता रही है, वहीं बीजेपी ने इस घटना पर टीएमसी द्वारा राजनीति करने का आरोप लगाया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट की घटना दमदम पुलिस थाना क्षेत्र के व्यस्त काजीपारा क्षेत्र के भूतल पर स्थित फल की एक दुकान के बाहर सुबह साढ़े 9 बजे के करीब हुआ। घायलों को सरकारी आरजी कार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘यह एक उच्च तीव्रता वाला ब्लास्ट था। 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। अभी ब्लास्ट किस तरह का था इसकी पहचान नहीं हो पाई है क्योंकि यहां बारूद की कोई महक नहीं है।’

टीमसी का आरोप, विस्फोट के पीछे बीजेपी और आरएसएस

स्थानीय विधायक पूर्णेंदु बोस ने इस विस्फोट के पीछे बीजेपी और आरएसएस के हाथ होने का आरोप लगाया है। उन्होंने हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ से कहा, ‘यह दुर्घटना नहीं बल्कि योजना के तहत किया गया हमला है। यह टीएमसी नेता और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने की साजिश थी। यह किसी गुप्त संगठन की करतूत है। यह शॉकेट बम जैसा हमला नहीं था, बल्कि माइन्स जैसा था। विधानसभा और नगर निगम में टीएमसी के अच्छे काम को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी।’

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी पर इस घटना पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘यह किस तरह का ब्लास्ट था, दूसरों पर आरोप लगाया जा रहा है। यह टीएमसी की राजनीति का हिस्सा बन गई है। पहले भी बीजेपी पर ऐसे आरोप लगाए गए लेकिन कुछ नहीं मिला।’