केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि, सबको मिलेगा एक कार्ड से देश भर में राशन

3

केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसमें राशन को लेकर उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए खाघ मंत्री रामविलास पासवान ने “एक राष्ट्र-एक कार्ड” की योजना को शुरु करने का फैसला किया है। इस योजना से उपभोक्ता किसी भी दूसरे राज्य में आसानी से किफायती दरों पर राशन ले सकते है।

केंद्र सरकार ने दिल्ली में गुरुवार को खाघ मंत्रालय ने देशभर के खाघ सचिवों से बैठक की है जिसमें खाघ मंत्री रामविलास पासवान ने “एक राष्ट्र-एक कार्ड” की बात करते हुए कहा है कि सरकार उपभोक्ताओं के हितों के लिए हर संभव कार्य करेगी। इस योजना से उपभोक्ताओं को किसी एक दुकान से बांध कर नहीं रखा जा सकता है। राशन दुकानदारों की मनमानी और चोरी को बंद करने में भी मदद मिलेगी।

राशन प्रणाली ने बैठक के दौरान बताया है कि गोदामों से अनाज की आपूर्ति करते समय अनाज की गुणवत्ता का जायजा आन लाइन लिया जाएगां साथ ही उपभोक्ता और राशन दुकनदारों के अनाज की अपूर्ति का समय भी दर्ज किया जाएगा। सभी राज्यों के खाद्य सचिवों को यह व्यवस्था बहुत अच्छी लगी, जिसे सभी अपने राज्य में लागू करने की हामी भर रहे है।