जानिए सलमान के जीवन की कहानी, कैसे हुए चर्चित

1

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अपने कैरियर की शुरुआत सौतेली मां हेलेन के साथ कुछ फिल्मों में काम कर के की थी जिसके बाद सलमान ने पहली फिल्म “बीबी हो तो ऐसी” बनाई इस फिल्म को दर्शेकों का प्यार नहीं मिला फिर 1989 में दूसरी फिल्म “मैनें प्यार किया” की अच्छी कमाई से सलमान को अच्छी सफलता मिली जिसके लिए सलमान को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नवीन पुरुष अभिनेता पुरुस्कार भी दिया गया। इसके बाद सलमान ने साजन, हम आपके है कौन, बीवी नं.1 जैसी हिट फिल्में की जिसके बाद सलमान को अपने करियर में अच्छी सफलता मिली।

1997 के बाद का सफर

जानिए सलमान के जीवन की कहानी, कैसे हुए चर्चित

सन् 1998 में सलमान ने फिल्म “कुछ कुछ होता है” में अतिथि की भूमिका निभाने के लिए उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार भी मिला । एक के बाद एक लगातार हिट फिल्मों की वजह से सलमान एक बेहतर अभिनेता के रुप में उभरे हांलाकि 1999 में फिल्म “हम दिल दे चुके सनम” , 2003  में “तेरे नाम” को अपने नाम किया, 2005 में “नो एंट्री” के साथ सबकी एंट्री बंद कर दी, 2007 में “पाटनर” में गोविंदा के साथ अपना कमाल दिखाया।

सलमान की चर्चित फिल्में

2009 में फिल्म “वाटेंड” ने 93 करोड़ की कमाई की है यह फिल्म सबसे हिट फिल्मों में से एक है। जिसके बाद  2010 में “दबंग” ने 219 करोड़ की कमाई कर के सलमान दबंग के नाम से मशहूर हुए, हांलाकि 2011 में फिल्म  “रेड्डी और बाडीगार्ड” ने भी अच्छी सफलता हासिल की है जिसके बाद 2014 में आई फिल्म “किक” ने 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई। 2017 में सलमान ने फिल्म “टाईगर जिंदा है” से बढ़ी सफलता हासिल कर इतिहास बनाया। 2018 में फिल्म “रेस 3” ने  जमकर धमाल मचाया है 100 करोड़ के बजट से बनी फिल्म ने बॉक्स आफिस पर 250 करोड़ की कमाई की है। इस बार फिर 5 जून 2019 को ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म “भारत” अपना बेहतरीन प्रर्दशन करने के लिए तैयार है क्योकिं सलमान अपनी फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ते है।