जानिए महाराष्ट्र और शिवाजी महाराज की शान सिंधुदुर्ग किले के रहस्य!

1

महाराष्ट्र का सिंधुदुर्ग किला, सिंधुदुर्ग का मतलब जो किला सिंधू यानी Sea में बना हो, ये अपने आप में मराठा साम्राज्य की अत्याधुनिक Mega Structure in Sea, Architecture का नमूना है। ये किला 48 एकड़ में फैला है, जिसमें 3 किमी लंबी दीवारें है जो 30 फीट ऊंची और 12 फीट मोटी है। छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा बनाए गए इस किले को कुछ इस तरह से बनाया गया था कि दुश्मन को इसके मुख्य द्वारा का पता ही न चल पाए।

इस किले तक आप ऐसे पहुंच सकते हैं

इस किले तक आप मुंबई और गोवा से कोंकण रेलवे से पंहुच सकते है। इस किले के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन सिंधुदुर्ग रेलवे स्टेशन है।