वापस जाने लगे गाजिपुर से किसान

0

दिल्ली की सीमाओं को घेर कर बैठे किसान अब धीर धीरे वापस जाने लगे है । किसानों के वापस जाने से गाजिपुर बॉर्डर पर तादात कम होने लगी है । किसानों के लिए बनाए गए तम्बु भी अब खाली हैं तो लंगरो में बनने वाला खाना भी कम बनने लगा है । बढ़ती गर्मी और रवि की फसल की कटाई इसके पीछे बड़ी वजह है । हांलाकि किसान नेता लगातार दावा कर रहे हैं की किसानों का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार तीन कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती । दिल्ली की सीमाओं पर मौजूदा समय में पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसान ही रह गए हैं । पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसान नेता पंचायत चुनावों के ऐलान के बाद से ही कम होने लगे हैं । यूपी में पंचायत चुनावों और पंजाब में निकाय चुनावों की वजह से भी किसानों की संख्या में कमी आई है । हांलाकि किसान नेताओं ने केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ पंचायत स्तर पर विरोध करने का ऐलान किया है । यूपी के पंचायत चुनावों में इस बार कई राजनैतिक दल भी अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं । यह भी एक बड़ी वजह है की दिल्ली को घेरे बैठे किसानों की तादद में कमी होने लगी है । दिल्ली में किसानों को लेकर केन्द्र सरकार लगातार बात करने और बिलों में संशोधनो की बात करती रही है । कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने हरियाणा और यूपी के किसानों से मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय में मुलाकात भी की है इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे