मुंबई में लग सकता है ‘लॉकडाउन’

1

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 500 से ज्यादा सोसायटियो में कोरोना ने पैर पसार दिया है । कोरोना को लेकर बीएमसी ने चेतावनी जारी की है की कोरोना इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो मुंबई की उन 500 सोसायटियो को सील किया जा सकता है। बीएमसी ने चेतावनी दी है की लोग अगर एहतियात नहीं बरतते हैं तो एख बार फिर लॉकडाउन की नौबत आ सकती है । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी मुंबई वासियो को लॉकडाउन की चेतावनी दी है।पुरे देश में केरल और महाराष्ट्र से ही सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं इसके बाद कर्नाटक का नम्बर आता है जहा 24 घंटों में ही 451 मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोना की रफ्तार घटी है लेकिन जितने भी मामले आ रहे हैं उनमें केरल और महाराष्ट्र को मिला दें तो ये 60 प्रतिशत से ज्यादा है। पिछले 24 घंटों के भीतर ही 11,610 मामले सामने आए हैं। इसमें महाराष्ट्र से 3,663 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि केरल में 4,937 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं । पिछले 24 घंटों में अकेले महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 39 लोगों की मौत हुई है जबकि केरल में 18 लोगों की मौत हुई है।