कनाडा में खालिस्तानियों का भारतीयों पर हमला

0

 

भारत में चल रहे किसान आंदोलन में जिस तरह टूल किट से लेकर खालिस्तानी फंडिंग की पोल खुल रही है वैसे वैसे विदेशों में बैठे खालिस्तानी बौखलाने लगे हैं । कनाडा में खालिस्तानी वहां बसे व रह रहे भारतीयों को धमका रहे हैं । कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने इस संबंध में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टीन टूड़ो को पत्र लिख कर भारतीयों की सुरक्षा की मांग की है । कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने इस बाबत भारत सरकार को भी खत लिख कर अवगत कराया है । भारत सरकार को लिखे पत्र में अजय बिसारिया ने सरकार को बताया है की खालिस्तानी सनातन मंदिर कलचर्र नाम की संस्था से जुड़े लोगों को धमका चुके हैं । इस तरह के पत्र 28 हिन्दू-कनेडियन संगठनों से जुड़े लोगों ने भी कनाडा की सरकार को लिखा है । भारतीय उच्चायुक्त ने कनाडा में बसे भारतीयों को सुरक्षा का भरोसा देते हुए कहा है की अगर उन्हें किसी तरह की धमकी मिलती है तो वे इसकी जानकारी न सिर्फ पुलिस को तत्काल दें बल्कि भारतीय उच्चायुक्त को भी इससे अवगत कराए । उच्चायुक्त ने लोगों से यह भी कहा है की भारत में लागू हो रहे कानूनों को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है साथ ही कई तरह की गलत जानकारी भी सर्कुलेट कि जा रही है । भारत में गिरफ्तार दिशा रवि से टूलकिट की जानकारी मिलने के बाद एजेंसियां सतर्क हो गई है टूलकिट मामले में खालिस्तानी समर्थक मो धालीवाल का नाम सामने आने के बाद आंदोलन को लेकर किसान संगठनों में आशंका बढ़ने लगी है की कहीं उनका इस्तेमाल भारत विरोधी छवि खड़ी करने में तो नहीं किया जा रहा जिसकी रुपरेखा खालिस्तानी समर्थकों ने काफी पहले ही बना ली थी।