हे यज्ञ देवता नमस्कार
है महिमा तेरी अति अपार, है…..
जय वायु शुद्ध करने वाले, भक्तों का दुःख हरने वाले।
सुख शांति धन वैभव आदी, भक्तों के घर भरने वाले।।
है नमन हमारा बार-बार। हे यज्ञ देवता नमस्कार…
यज्ञों से हो पवित्र आत्मा, यज्ञों से खुश हो परमात्मा।
तुम ही हो जग पालनकर्ता, तुम ही हो जग के जगदात्मा।।
आ जाओं सुन करके पुकार। हे यज्ञ देवता नमस्कार…
संसार तुम्हारे चरणों में, है दास तुम्हारे चरणों में।
तुम फैले हो इस दुनिया में, अनेक जाति अरू वरणों में।
जय देवों को जीवनाधार। हे यज्ञ देवता नमस्कार…
देवता भोग तुम से पाए, भक्तों पे दया फिर दिखलाए।
सब देवों सहित प्रभु आरती, खुश होके कमलानंद गाए।।
लो नमन सभी का बार-बार। हे यज्ञ देवता नमस्कार…
श्री श्री 1008 गुरु कमलानंद जी महाराज द्वारा रचित
बाबा महावतार सेवा ट्रस्ट(रजि.)
मंदिर-
(श्री काली देवी मंदिर, बैंक कॉलोनी, नजदीक, रेलवे फाटक,
सीएमसी अस्पताल, हिसार, हरियाणा)
धाम-
(बड़वा धाम, हिसार, राजगढ़ रोड़, SH52 बड़वा)