गर्मियों में जाना चाहते हैं घूमने,तो जरुर जाएं इस जगह….

0

गर्मियों में जाना चाहते हैं घूमने,
तो जरुर जाएं इस जगह….

गर्मियों में जाना चाहते हैं घूमने,तो जरुर जाएं इस जगह.- अकसर लोग घूमने के लिए जगह तय करते हैं तो हिलस्टेशन को ही चुनते हैं,खासकर गर्मियों में लोग ज्य़ादातर हिमाचल,कुल्लू,शिमला जैसी जगहों पर ही जाते हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी जगह के बारे में जो हिमाचल में ही है पर बहुत कम लोग हैं जो इसके बारे में जानते हैं।तो अगर आप भी इन गर्मियों में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप ’’करसोग’’ जा सकते हैं।

यहां की खास बात यह है कि यहां आप गर्मियों में भी सर्दी का मज़ा ले सकते हैं।यहां आपको हरियाली और बर्फ से ढ़के खूबसूरत पहाड़ देखने को मिलेंगे।साथ ही आप शिखरी देवी के मंदिर,कमरुनाग मंदिर, कामाक्षा और महुनाग मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं।
यहां एक ममलेश्वर मंदिर भी है जिसमें पांच शिवलिंग हैं,बताया जाता है
कि इसकी प्रतिष्ठा पांडवों ने की थी और यह भी कहा जाता है
कि यहां एक धुना है जो महाभारत काल से लगातार जल रहा है।

आपको बता दें कि करसोग घाट 4,500 फीट की ऊचांई पर स्थित है
और यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं मानी जाती।
‘‘करसोग’’ हिमाचल का ही एक कस्बा है जो कि मंडी जिले से 25 किलामीटर दूर है।
इस जग़ह का नाम ‘कर’ और ‘सोग’ इन दो शब्दों से मिलकर बना है जिसका अर्थ है ‘‘प्रतिदिन शोक’’।

इस नाम के पीछे का कारण यह माना जाता है कि यहां पहले राक्षस का आतंक छाया रहता था और वह रो़ज एक गांववासी को खाया करता था जिस वजह से यहां शोक रहता था,जिस वजह से यहां का नाम ‘‘करसोग’’ पड़ा।