कोल्हापुर ज्योतिबा मंदिर Live Darshan
कोल्हापुर के ज्योतिबा मंदिर को ब्रह्मा-विष्णु-महेश का अवतार माना गया है। मां भगवती की इच्छा से त्रिदेव प्रकट हुए और राक्षसों से मानवजाती की रक्षा की। वाडा रत्नागिरी के नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर की महिमा अपार है औऱ ज्योतिबा जी का श्रंगार मनोहारी, सब दुख दूर करने वाला है।
आप भी कीजिए कोल्हापुर ज्योतिबा मंदिर के Live Darshan.