शुक्र का तुला में गोचर, कुंभ राशिवालों के लिए ला सकता है मुसीबतें

0

शुक्र के तुला राशि में गोचर के दौरान ये आपकी राशि से नवम भाव में स्थित होंगें। शुक्र के इस गोचर के दौरान आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से लाभ मिलने की पूरी संभावना है। इस दौरान आप परिवार या मित्रों के साथ किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आपके लिए ये यात्रा विभिन्न रूपों में फलदायी साबित हो सकती है। सामाजिक स्तर पर देखें तो, इस गोचरीय अवधि में आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और समाज़ में आप प्रभावशाली लोगों के संपर्क में आएँगे। इस दौरान आपकी रुचि धार्मिक कार्यों में ज्यादा होगी और आप किसी प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत को पहचान ज़रुर मिलेगी लेकिन इसमें आपको किसी महिला सहकर्मी की मदद की जरुरत होगी। यदि आप किसी सरकारी नौकरी में हैं तो, इस गोचरकाल के दौरान आपको सरकार की तरफ से विशेष लाभ प्राप्ति हो सकती है। यदि आप लंबे समय से किसी क्षेत्र में सफलता प्राप्ति के कयास लगाए बैठे हैं तो इस दौरान आपको उस काम में सफलता मिल सकती है। उम्मीद है कि इसी विशेष क्षेत्र में आपको स्थिर लाभ की प्राप्ति हो । यदि आप विवाहित हैं तो गोचर की इस अवधि के दौरान आपको अपने जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा और आप वैवाहिक जीवन का भरपूर आनंद उठा पाएंगे। वहीं प्रेम जीवन की बात करें तो, शुक्र का ये गोचर आपके लिए शुभ फलदायी साबित हो सकता है। अपने पार्टनर के साथ इस दौरान आप किसी रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं। कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र का ये गोचर खासतौर से लाभकारी साबित हो सकता है।

उपाय

विशेष लाभ प्राप्ति के लिए छोटी कन्याओं का आशीर्वाद लें।