छात्राओं के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, महावारी के दिनो में स्वच्छता की दी जानकारी

0

कानपुर के आशा वेलफेयर सोसायटी एवं रोटरी क्लब कानपुर इलीट द्वारा राजकीय बालिका इंटर काॅलेज सिंहपुर में मासिक धर्म पर स्वच्छता तथा समाज में जागरूकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका आरंभ आशा वेलफेयर सोसाइटी की संरक्षिका नैना सिंह चौहान ने किया तथा कहा कि समाज को जागरूक करने का सशक्त माध्यम जागरूकता कार्यक्रम ही है उन्होने कहा हम फैली दूषित मानसिकता को बदल सकते है और एक स्वस्थ्य समाज की स्थापना कर सकते है स्त्री रोग विशेषज्ञ डा० ज्योति सिंह ने छात्राओं को महावारी के समय होने वाली समस्याओं से अवगता कराया तथा रोकथाम की उचित जानकारी दी ।

डा० जया गुप्ता ने छात्राओं को मानसिक समस्याओं से अवगत कराया व कहा कि महावारी के समय सामाजिक रूढिवादी विचारों के कारण बालिकाओं को माहवारी के समय अनेक समस्याओं का सामना करना पडता है आशा वेलफेयर सोसायटी की सचिव मिनी सक्सेना ने कहा कि इस प्रकार के प्रबंधन से हम कम से कम 10 बीमारियों को फैलने से रेाक सकते है इंसीनरेटर मशीन प्रयोग में लायी गयी सैनिटरी नैपकिंस को जीवणू रहित राख में बदल देती है ।

पूनम सिंह ने कहा महावारी में स्वस्थ्य रहने के लिए सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है इन इस्तेमाल किए हुए सेनेटरी नैपकिन को नष्ट करना।

इस अवसर पर कालेज की प्रधानाचार्य शाहीन जहान, वशी इवेंटस एंड चैरिटेबल सोसायटी के सचिव शिवम सिंह, सौरव सोनकर, अफ्शा सुल्तान, संगीता सिंह अलका मिथलेश, पूनम, सुमन आदि उपस्थित रहे।