जानिए कील मुहासों से छुटकारा पाने के उपाय…

1

 आज के समय में कील मुंहासों की समस्या तो आम बात हो गई है। यह लगभग हर किसी को  किशोरावस्था में होती है। जिससे चहरे की चमक व सुन्दरता चली जाती है। लेकिन कभी कभी चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर सफेद रंग के छोटे छोटे से दाने हो जाते है जिन्हें फुंसी कहते हैं।

मुंहासे की तरह दिखने वाले ये दानें त्वचा के अंदर होते हैं बैक्टीरिया से होने वाले मुंहासे और फंगस की वजह से होने वाले मुंहासे चेहरे पर एक जैसे ही दिखाई देते हैं लेकिन फंगस से होने वाले दाने को मुंहासे का नाम नहीं दिया जा सकता है। मुंहासे तो वो है जो किशोरावस्था के समय हार्मोन में परिवर्तन के कारण होते हैं।फंगस से होने वाले इन दानों में खुजली की समस्या भी होती है। चेहरे के अलावा कंधे और पीठ पर होने वाले ये दानें ज्यादातर पसीने वाली जगह पर होते हैं। इसके लिए जरुरी है कि गीले कपड़ों को तुरंत बदल कर नहाएं। सिलिसिलिक एसिड क्लींजर का इस्तेमाल करके आप इऩ दानों की समस्या को कम कर सकते हैं या फिर स्क्रब का प्रयोग करके शरीर पर मौजूद अतिरिक्त तेल और गंदगी को हटा लेने से भी इससे राहत मिलती है।