2021 के मध्य तक भी व्यापक टीकाकरण की उम्मीद नहीं: WHO

1

 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अगले साल के मध्य तक भी कोविड-19 के खिलाफ व्यापक टीकाकरण न होने की बात कही है।

हालांकि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 150 से ज्यादा देश वैक्सीन तैयार करने में दिन-रात जुटे हुए हैं।

संगठन के प्रवक्ता ने शुक्रवार इसके सुरक्षा के मद्देनजर अधिक से अधिक जांच कराने पर जोर दिया। 

डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने कहा कि उन्नत क्लिनिकल परीक्षणों में अभी तक किसी भी टीके ने शानदार और स्पष्ट संकेत का प्रदर्शन नहीं किया।

यहां तक कि किसी भी टीके ने असर करने के मामले में 50 फीसदी तक के स्तर को भी पार नहीं कर पाया है।

दिल्ली में कोरोना के साथ डेंगू के खिलाफ महाअभियान

वैसे रूस ने मानव परीक्षण के दो महीने से भी कम समय के बाद अगस्त में कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी।

हालांकि कुछ पश्चिमी विशेषज्ञों ने इसकी सुरक्षा और प्रभावकारिता पर सवाल भी उठाया था।

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक हुए कोरोना पॉजिटिव

अमेरिका के सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों और फाइजर इंक ने गुरुवार को कहा कि अक्तूबर के अंत तक एक टीका वितरण के लिए तैयार हो होगा।

यह तीन नवंबर को अमेरिकी चुनाव से ठीक पहले होगा।